MATURITY

परिपक्वता   तिथि -: जब किसी पॉलिसी की अवधि समापत हो जाती है या पूरी हो जाती है तो उसे परिपक्वता तिथि या MATURITY  कहते है |

परिपक्वता की औपचारिकतायें (MATURITY FORMALITIES) :-
1. फॉर्म न. 3825 (FORM NO. 3825)

2. नेफ्ट (NEFT)

3. रद्द चेक जिस पर नाम प्रिंटेड हो या फिर बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी। (CANCLED CHEQUE IF NAME PRINTED ON CHEQUE OR BANK PASSBOOK PHOTOCOPY)

2. पॉलिसी बॉण्ड और बैंक की पासबुक में नाम एक समान होना चाहिये। (ON YOU BOND AND PASSBOOK NAME SHOULD BE SAME)

3. असली बॉण्ड। (ORINGANL BOND)

4. कोई भी पहचान प्रूफ जैसे (ANY ID PROOF) -:

  • पहचान पत्र (VOTER ID)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (DRIVING LICENCE)
  • आधार कार्ड (AADHAR CARD)
  • पैन कार्ड (PEN CARD)
  • पासपोर्ट (PASSPORT)

Post a Comment

0 Comments